Voot Upcoming Web Series: ‘असुर’ के बाद आ रही एक और क्राइम थ्रिलर, देखिए ‘द गॉन गेम’ का फर्स्ट लुक

नई दिल्ली, जेएनएन। Voot Upcoming Web Series: वूट ने कुछ समय पहले लॉकडाउन के दौरान सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। इसके बाद अरशद वारसी स्टारर वेब सीरीज़ असुर आई। इस वेब सीरीज़ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद से वूट लगातार नई वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। एक ऐसी ही क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘द गॉन गेम’ आ रही है।

वूट ने वेब सीरीज़ द गॉन गेम का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस वेब सीरीज़ के पहले लुक में श्वेता त्रिपाठी, संजय कपूर, श्रेया पिलगांवकर, अर्जुन माथुर, इंद्रनील सेनगुप्ता और दिव्येदूं भट्टाचार्य नज़र आए हैं। सभी के लुक्स काफी इंटेस दिख रहा है। फर्स्ट लुक मोशन पिक्चर के रूप में जारी किया गया है। इसमें वीडियो का बैकग्राउंड म्यूज़िक भी काफी इंटेस लग रहा है।

वूट ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ का लुक अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया है। इसे जारी करते हुए उन्होंने लिखा, ‘परिवार का खेल भी काफी ख़तरनाक हो सकता है। पता करिए कि गुजराल फैमिली के साथ क्या हुआ, जब उन्होंने खेलने की कोशिश की। द गॉन गेम जल्द आ रहा है, सिर्फ वूट पर।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *